देवरिया एसपी का बड़ा बयान: ''पुष्पा जैसे हीरो मिले, तो लाठी से सुधार देंगे!'' — युवाओं के लिए चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:36 AM (IST)
Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मंच से बोलते हुए फिल्मों के हीरोज और निगेटिव किरदारों का उदाहरण देते हुए युवाओं को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।
फिल्मी निगेटिव रोल पर एसपी की चेतावनी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी संजीव सुमन ने कहा कि हाल के समय में फिल्मों में निगेटिव रोल करने वाले कलाकार मीडिया में पॉजिटिव दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोग असली जिंदगी में गलत आदतों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'पुष्पा झुकेगा नहीं… क्योंकि वह हीरो है। अगर ऐसा हीरो पुलिस या मुझे मिल जाए तो लाठी से पीट-पीट कर ठीक कर देंगे।'
युवाओं को जीवन सुधार और पॉजिटिव सोच अपनाने की नसीहत
एसपी ने कहा कि कई फिल्मी किरदार जैसे रॉकी भाई (केजीएफ) या अन्य विलेन की तरह दिखाए जा रहे हैं, जबकि वास्तविक जीवन में ऐसे लोग लड़ाई-झगड़ा, सिगरेट पीना और सड़क पर गंदी आदतों के लिए जिम्मेदार होते हैं। उनका प्रभाव खासकर बच्चों और युवाओं पर गहरी छाप छोड़ता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि फिल्मी पात्रों को जीवन का उदाहरण ना मानें। उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा सिर्फ सिनेमा है, असली जीवन नहीं। बच्चों और युवाओं को पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना चाहिए, लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहिए। अपने जीवन को सुधारिए, अध्यात्म की ओर आइए और पॉजिटिव बनिए।
मणिनाथ कॉलेज में समारोह के दौरान छात्रों को संदेश
बताया जा रहा है कि एसपी संजीव सुमन यह संदेश भटनी विकासखंड के नोनापार स्थित मणिनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में श्री मणिनाथ ब्रह्म जयंती समारोह के 56वें वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने छात्रों को साफ शब्दों में समझाया कि फिल्मी हीरो या निगेटिव किरदारों के चक्कर में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद न करें और हमेशा जीवन में सुधार की कोशिश करें।

