मथुरा में होटल मालिक और स्टाफ ने श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा, खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:33 AM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक होटल में पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि होटल मालिक और उसके कर्मचारी मिलकर श्रद्धालुओं को पीटने लगे। यह घटना थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के केशव धाम चौकी के पास सौ फुटा पुल के नजदीक स्थित होटल में हुई।

वीडियो हुआ वायरल
पिटाई के दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल मालिक और कर्मचारी लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

मुंबई से आए थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार मुंबई से आया था और वृंदावन में भ्रमण कर रहा था। परिवार होटल में रुका हुआ था। जब परिवार होटल से चेकआउट करके जाने लगा, तो पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद होटल मालिक और कर्मचारियों ने लाठियां निकालकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने किया खुलासा
वृंदावन पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो के आधार पर होटल मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static