इफको प्लांट हादसे में मृतकों की संख्या हुई चार, कई की हालत नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:55 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में  फूलपुर इफको प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा होने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।  इस हादसे में प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डेप्युटी मैनेजर अभिनंदन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि झुलसे लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यहां दर्दनाक हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक यूरिया उत्पादन इकाई में पंप लीकेज रात 11 बजे  इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभिनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों की माने तो हादसा उस वक्त हुआ जब कंपनी में लंच के की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने बताया मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static