फर्रूखाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक गिरफ्तार...भारी मात्रा में अधबने हथियार बरामद
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 10:49 PM (IST)

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मऊदरवाजा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध व अधबने हथियार तथा उपकरण बरामद किये।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मऊदरवाजा थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार की संयुक्त पुलिस टीम ने, थाना क्षेत्र के अररपहाड़पुर सब्जी मण्डी समीपवर्ती बन्द पड़े एक ईंट भट्टे में अवैध रूप से संचालित हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया।
पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद निवासी आमिर खांन को धर पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने दो अवैध 315 बोर तमंचे, एक देसी राइफल 12 बोर, एक देसी 12-बोर अधबना तमंचा, कारतूस खाली खोखे व कुछ जिन्दा कारतूस के साथ इन्हे बनाने में उपकरणों में लोहे की पत्ती, पाइप, भट्टी, पंखा आदि सामान बरामद कर जेल भेज दिया।