सोनभद्र जमीनी विवाद से जुड़ी कई फाइलें हुईं गायब

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 11:05 AM (IST)

सोनभद्रः सोनभद्र नरसंहार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जमीनी विवाद से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गई हैं। दिनभर ढूंढे जाने के बाद भी फाइलें नहीं मिलीं। फाइलें नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ से सोनभद्र में राजनेताओं, अधिकारियों और दबंगों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वन विभाग की जमीन कब्जाने की शिकायत की गई थी। इसमें बसपा शासन में जेपी ग्रुप को अवैध रूप से एक हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन देने के मामले का भी जिक्र किया गया था। एक हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन जेपी ग्रुप को देने सबंधी फाइलें भी गायब हैं। इस पर सीएम आफिस ने वन विभाग से पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि, गत 17 जुलाई को सोनभद्र जिले के उम्भा-सपही गांव में जमीन के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान यज्ञदत्त की तरफ से हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में 10 ग्रामीणों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static