नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल में युवक ने हेड कांस्टेबल को दांत से काटा, वर्दी भी फाड़ी
punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 05:58 PM (IST)

नोएडा: गार्डन गैलेरिया माल में पार्टी करने आए एक युवक ने कहासुनी के बाद थाना सेक्टर -39 में तैनात एक हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के साथ ही उन्हें दांत से काट लिया और वर्दी भी फाड़ दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जीआईपी मॉल चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप कुमार को 3 जनवरी की देर रात एक लड़के व एक लड़की द्वारा बिग बॉयज रेस्टोरेंट बार के सामने गार्डन गैलेरिया में तैनात सिक्योरिटी गार्ड/ मार्शल के साथ गाली गलौज और मारपीट करने की सूचना मिली।
ये भी पढ़ें... अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा' के पल को यादगार बनाने में जुटे दिल्ली के मंदिर
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे संदीप कुमार ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर रहे हर्षित शर्मा नामक युवक को जब समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी बदसलूकी की और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित हेड कांस्टेबल के अनुसार, आरोपी ने उन्हें दांत से काट लिया तथा उनकी वर्दी भी फाड़ दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें... ज्ञानवापी मस्जिद की ASI सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने के मामले में 6 जनवरी को फैसला
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीआईपी मॉल चैकी में तैनात हैं। गस्त के दौरान देर रात को उन्हें सूचना मिली कि एक लड़का व लड़की बिग बॉयज रेस्टोरेंट बार के सामने गार्डन गैलेरिया में लगे सिक्योरिटी गार्ड व मार्शल के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ जो महिला मौजूद थी उसका नाम मीनाक्षी है।