हरदोई में अराजक तत्वों ने खड़ी गाड़ियों में लगाई आग: मौके से भागते अराजक तत्वों की तस्वीरें CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:53 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घर के बाहर खड़ी दो कारों में अज्ञात अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिसके बाद आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगीं। कार मालिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। घटना के समय ही तीन युवकों के गाड़ियों में आग लगाकर मौके से भागने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।कार मालिकों ने कार में आग लगाए जाने की बात कही है।
PunjabKesari
मामला हरदोई जिले में कोतवाली शहर क्षेत्र के आजाद नगर का है, जहां दो कारों में आग लगाने का मामला सामने आया है। दरअसल इसी मोहल्ले के रहने वाले आलोक श्रीवास्तव और विवेक मिश्रा की कार उनके घर के पड़ोस में एक प्लाट में खड़ी थी। देर रात अचानक कार धू-धू कर जलने लगी जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन मौके पर पहुंचे कार मालिकों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
PunjabKesari
वहीं कार में आग लगने की घटना के समय तीन युवकों के कार में आग लगाकर मौके से भागने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिनके सहारे पुलिस अराजक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं कार मालिकों का कहना है कि उनकी खड़ी गाड़ियों में देर रात युवकों ने आग लगा दी है जिसकी वजह से उनकी कार जल गईं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static