जौनपुर में JDU प्रत्याशी धनंजय सिंह बूथ पर मतदाताओं को धमका रहे, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 03:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सोमवार को हो रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने जौनपुर में मतदान केन्द्र पर जनता दल (यू) के प्रत्याशी धनंजय सिंह द्वारा मतदाताओं को धमकाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है।       

सपा की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित किया गया। पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला प्रशासन को जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान करवाने की भी शिकायत की है।      

सपा की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘‘जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या-108, 109, 111 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं। जेडीयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह बूथ पर आकर धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static