कांवड़ियों ने इस अनोखे अंदाज में की चंद्रयान-2 की सफलता की दुआ, सिर पर डिजाइन और चेहरे पर करवाई पेंटिंग

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 06:22 PM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): भारत के वैज्ञानिक एक ओर जहां बेंगलुरु में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग कर रहा था वहां दूसरी ओर धर्म की नगरी काशी में आज सावन के सोमवार पर शुरु हुए सावन मेला में निशुल्क कावड़ियां सेलून में श्रद्धालु और कावड़ियां चंद्रयान-2 की हेयर कटिंग और फेस पेंटिंग कराकर चंद्रयान-2 की सफलता की कामना कर रहे थे। शहर के रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग पर लगे इस खास फ्री कवड़ियां सलून में कावड़ियों के लिए फ्री मेडी क्योर से पैडी क्योर तक की व्यवस्था तो थी ही साथ ही आज चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग और सावन के पहले सोमवार के संयोग के मौके पर कवड़ियां सलून में विशेष चंद्रयान-2 हेयर कटिंग और रंग बिरंगी फेस पेंटिंग भी की गई वो भी बिल्कुल मुफ्त।

PunjabKesariजानकारी मुताबिक हेयर कटिंग के जरिए सिर पर हूबहू लॉन्चिंग मिशाइल जीएसएलवी प्रक्षेपण यान को बनाया गया, जिससे चंद्रयान-2 प्रक्षेपित होना था। इसके अलावा भी शिव भक्त युवतियों ने तो फेस पेंटिंग के जरिए चेहरे पर तिरंगा और जीएसएलवी लिखवाकर कामना की कि आज सफलता पूर्वक चंद्रयान-2 लांच हो जाए। वहीं दूसरी ओर फ्री कवड़ियां सलून शिविर संचालित करने वाले साजिद इकबाल ने बताया कि वे पिछले साल से ही सावन में ये सेलून शिविर कावड़ियों के लिए लगाते आ रहें हैं और इस बार सावन के पहले सोमवार और चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के संयोग की वजह से उनके मन में विचार आया कि वे शिविर का पहला दिन चंद्रयान-2 के लिए रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static