विवेक तिवारी केस में आरोपियों से SIT टीम कर रही पूछताछ, सामने आया ये सच

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 12:50 PM (IST)

लखनऊः विवेक हत्याकांड मामले में आरोपी सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार से एसआईटी टीम पूछताछ कर रही है। पूछाताछ के दौरान आरोपी सिपाहियों ने बताया कि गलती से गोली चल गई।
PunjabKesari
आरोपी सिपाही प्रशांत के बताया कि वारदात की रात वह और संदीप चिता मोबाइल से मलेसेमऊ से गश्त करके आ रहे थे। तभी सरयू अपार्टमेंट वाली सड़क पर एक कार खड़ी दिखी। उसके बाद हम कार के सामने पहुंचे और बाइक रोक दी। बाइक से उतरकर प्रशांत ड्राइविंग सीट की तरफ पहुंचा और संदीप सना की तरफ। सिपाहियों ने बताया कि कार में युवक और युवती को बैठा देखकर शक हुआ तो दोनों को बाहर आने को कहा। इस पर युवक ने इनकार कर दिया और कार को आगे बढ़ाकर बाइक को टक्कर मार दी। प्रशांत के मुताबिक कार ने उन्हें तीन बार टक्कर मार दी।

इस दौरान प्रशांत ने चेतावनी देने के लिए पिस्टल निकालकर तान दी, लेकिन गलती से गोली चल गई। गोली कार की विंड स्क्रीन से निकलती हुई विवेक को जा लगी। एसआईटी टीम जांच पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोनों आरोपी गोसाईंगंज जेल में बंद हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static