युद्ध से पहले भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत…गंगा एक्सप्रेस वे पर उतारे राफेल-जगुआर जैसे लड़ाकू विमान
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:54 PM (IST)

लखनऊ: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देश के नागरिकों को भारी गुस्सा है। सरकार भी इस हमले के बाद पाकिस्तान की सीमाओं को बंद कर दिया और पाकिस्तान नागरिकों को उनके देश भेजने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाते हुए युद्ध व आपदा जैसी स्थितियों निपटने के लिए ट्रायल किया है। यह प्रदेश का चौथा Expressway है, जहां एयरस्ट्रिप का निर्माण किया गया है। साथ ही, यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन-रात लैंडिंग/टेकऑफ कर सकेंगे।
आप को बता दें कि यह एयरशो शाहजहांपुर में 3.5 KM लम्बे रनवे पर किया गया। इसमें राफेल से लेकर जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमान शामिल किए गए। रात में शाम सात से रात दस बजे के बीच नाइट लैंडिंग व टेक ऑफ कराया जाएगा। इनमें राफेल, जगुआर, मिराज जैसे विमान शामिल रहेंगे।
आयोजन में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, वायुसेना व सेना के अधिकारी, पांच सौ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे हैं।