अमानवीय चेहराः कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से कराए जा रहे शौचालय साफ, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 12:48 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रशासन का बेहद ही अमानवीय चेहरा सामने आया है l यहां छात्राओं से शौचालय साफ कराए जा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल डीएम ने बीएसए को इस पूरे मामले की जांच सौपी है।

वीडियो में छात्रा शौचालय साफ करती दिख रही है और कुछ तस्वीरो में छात्राएं फर्श और बर्तन साफ कर रही हैं l वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत एसएमसी अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी हैl बीएसए का कहना है की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी l

बता दें कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक छात्राओं को शिक्षा दी जाती है। आवासीय स्कूल में ही रहकर छात्राएं अध्यन करती हैं l छात्राओं की रेखदेख के लिए वार्डेन समेत स्टाफ़ की तैनाती होती है l सरकार बड़ा बजट इन स्कूलों के संचालन में खर्च करती है, लेकिन उसके बाबजूद अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं तो उससे साफ है कि प्रशासनिक स्तर की यह बड़ी लापरवाही है l

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static