₹4 लाख घूस लेते इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, मास्टरमाइंड दुबई फरार! कोडीन सिरप सिंडिकेट का खुलासा सबको हिला देगा

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:34 AM (IST)

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई में मदद करने के आरोप में इंस्पेक्टर रमेश सिद्धू को ₹4 लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घूस 4 नवंबर को FIR के मुख्य आरोपी आसिफ और उसके करीबियों की मदद के लिए दी जा रही थी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
4 नवंबर को गाजियाबाद के नंदग्राम में कोडीन सिरप सिंडिकेट के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल और आसिफ समेत 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। शुभम जायसवाल ने फर्जी फर्म और मेडिकल स्टोर के नाम पर कफ सिरप सप्लाई का बड़ा नेटवर्क चलाया। ANTF ने वाराणसी में इनके गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपए की कफ सिरप बरामद की थी। वाराणसी के रोहनिया और कोतवाली थाने में भी शुभम और उसके पिता भोला प्रसाद के खिलाफ FIR दर्ज है। गाजियाबाद में, आसिफ शुभम जायसवाल का पूरा सिंडिकेट संचालित करता है। इस नेटवर्क के तहत सिरप को गाजियाबाद, वाराणसी, सोनभद्र के रास्ते झारखंड, बिहार, नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों से बांग्लादेश तक सप्लाई किया जाता था। बताया जा रहा है कि FIR दर्ज होने के बाद आसिफ और शुभम जायसवाल दुबई भाग गए, और वाराणसी पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस कार्रवाई और घूसकांड
नंदग्राम की ACP उपासना पांडे ने बताया कि इंस्पेक्टर सिद्धू के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा, और ज्यूडिशियल रिमांड मिलने के बाद जेल भेजा जाएगा। वहीं, जिस बिजनेसमैन ने कथित तौर पर रिश्वत दी, वह मौके से भाग गया और उसे पकड़ने की कोशिशें चल रही हैं।

हाल की बड़ी छापेमारी
दिल्ली-मेरठ रोड पर मछली गोदाम के वेयरहाउस से फेंसिडिल (बैन कफ सिरप) से भरे 4 ट्रक बरामद हुए थे। शक है कि यह सामान बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ जा रहा था। इससे पहले, 18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने इसी तरह का दो ट्रक पकड़ लिया था। पूछताछ में ड्राइवरों ने वेयरहाउस का लोकेशन बताया, जिससे अधिकारियों ने मौके पर 4 और ट्रक पकड़ लिए। बीते दिनों वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर इलाके में स्थित एक जिम के बेसमेंट से 93 हजार कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए थी, बरामद की गई थी। यह कार्रवाई ANTF लखनऊ, FSDA और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की थी।छापेमारी के दौरान जिम संचालक और प्रधानपति महेश सिंह फरार हो गए, जबकि आजाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static