रिश्वत लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार; 70 हजार की घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:35 PM (IST)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दरोगा रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की और 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। माधौगंज थाने में तैनात दरोगा आकाश कौशल को गिरफ्तारी के बाद टीम सांडी थाने ले गई, जहाँ उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि दरोगा आकाश कौशल एक मुकदमे की जांच कर रहे थे। आरोप है कि दरोगा ने एक व्यक्ति को केस से निकालने और उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाया। तय समय पर शिकायतकर्ता को 70 हजार रुपये देकर दरोगा के पास भेजा गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने दरोगा को पैसे दिए, टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। रिश्वत में दी गई पूरी रकम भी टीम ने बरामद कर ली।
दरोगा पर हुआ केस दर्ज
गिरफ्तारी के बाद दरोगा को सांडी थाने ले जाया गया, जहाँ उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के बाद पूरी जांच की गई और फिर कार्रवाई की गई।

