Hardoi News: सड़क हादसे में उन्नाव में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, चालक घायल
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 12:27 PM (IST)

Hardoi News: जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके में एक भीषण सड़क हो गया, जिसमें उन्नाव में तैनात प्रभारी निरीक्षक की मौत हो गई जबकि उनका चालक घायल हो गया। हादसा सीतापुर रोड पर हुआ। एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी।
जनपद कानपुर के बर्रा कानपुर नगर निवासी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह उन्नाव जनपद के गंगा घाट कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे, वह चालक नीलकमल पुत्र संतोष निवासी शुक्लागंज गंगा घाट के साथ आज सुबह नैमिषारण्य जा रहे थे। सीतापुर रोड पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में भदहा के सामने सीतापुर की तरफ से आ रही आम से लदी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने प्रतापनगर तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए।कार सवार दोनों लोग हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा व कोतवाल सुनील दत्त कौल ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथांवा भेजा जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया था जहां इंस्पेक्टर की मौत हो गयी।