लखनऊ, गाजियाबाद और उन्नाव में इंटरनेट सेवा बहाल

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 04:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बंद की गई इंटरनेट सेवा को राजधानी लखनऊ समेत कुछ शहरों में शनिवार को बहाल कर दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यहां कहा कि पिछले गुरूवार को राजधानी में कानून के विरोध में हुये हिंसक प्रदर्शन के बाद इंटरनेट सेवा दो दिन यानि आज रात बारह बजे तक बंद कर दी गई थी, लेकिन हालात के सामान्य होने पर आज इसे दोपहर में ही बहाल कर दिया गया।

इसके अलावा उन्नाव और गाजियाबाद में भी इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है । खासकर व्हाट्सएप पर आने वाले संदेशों पर खास नजर रखी जा रही है।

पुलिस सोशल साइट का इस्तेमाल करने वालों को खास हिदायत दे रही है कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें और यदि ऐसा कोई संदेश दिखाई देता है तो पुलिस को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि जैसे जैसे हालात सामान्य होंगे ,इंटरनेट सेवा बहाल की जाती रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static