ISIS मॉडयुल होने के शक में NIA ने सहारनपुर में डाला डेरा

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 06:32 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सहारनपुर में आईएसआईएस मॉडयुल होने का इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने चैकसी बढ़ा दी है और बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस और खुफिया सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सहारनपुर के देवबंद और गंगोह क्षेत्रों में एनआईए की टीमों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सोशल साइटों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले से बाहर जाने वाले संदिग्धों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। किराएदारों का सत्यापन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गत 26 दिसंबर को एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अमरोहा से छापेमारी कर 10 संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां मेरठ जोन में आईएसआईएस की सक्रियता के शक में संदिग्धों की तलाश में लगी है। अमरोहा में पकड़ा गया एक संदिग्ध देवबंद के एक मदरसे का छात्र रहा है। इसके पहले भी देवबंद क्षेत्र में बगैर पासपोर्ट और वीजा वाले बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गये हैं, जो वहां के दीनी मदरसों की आड़ में अपनी असामाजिक गतिविधियां चलाए रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static