''पुलिस ने ही चलाई थी गोली... इसके सबूत जगजाहिर हैं: जियाउर्रहमान बर्क

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 12:36 PM (IST)

UP News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने हाल ही में हुए संभल बवाल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बवाल के दौरान गोली पुलिस ने चलाई थी, और इसके सबूत जगजाहिर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी गलतियों को छिपाने के लिए बवाल को बिरादरीवाद का रंग दे रही है और बिना वजह मामले को मोड़ा जा रहा है। मस्जिद पर हर मुसलमान का हक है, और जिस एफआईआर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, उसमें दबाव डालकर आरोप लगाए गए हैं।

'सच अब सबके सामने आ चुका है'
सांसद बर्क ने कहा, जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों पर भी दबाव डाला जा रहा है। उन्हें सादा कागज पर अंगूठे लगवाए गए हैं। पुलिस के खिलाफ सारे सबूत मौजूद हैं, लेकिन खुद को बचाने के लिए पुलिस तरह-तरह के मुकदमे दर्ज करा रही है। सांसद ने कहा कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे और आगे भी इसे उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो सच है, वह अब सबके सामने आ चुका है, अब बस पीड़ितों को न्याय मिलने का इंतजार है।

'मुसलमानों को डराने के लिए की जा रही कार्रवाई'
इसके अलावा, जियाउर्रहमान बर्क ने दीपासराय में चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन मुसलमानों को डराने के लिए यह कार्रवाई कर रहा है। सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद अब मुस्लिम मोहल्लों में बुलडोजर चला कर खौफ पैदा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय मुसलमानों को बिना किसी ठोस आधार के जेलों में डाला जा रहा है और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। सांसद ने यह भी कहा कि महिलाओं तक पर जुल्म हो रहे हैं और पूरे इलाके में भय का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static