देसी कट्टे बनाकर डिलीवरी करता था ‘जालिम सिंह’, पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने धंधे का भंडाफोड़ कर किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:31 PM (IST)

Shahjahanpur News: आगामी पंचायत चुनावों से पहले शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने एक अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा करते हुए आरोपी जालिम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से बड़ी मात्रा में बने और अधबने देसी कट्टे, पिस्टल और निर्माण सामग्री बरामद की गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के राजघाट चौकी प्रभारी सुशांत रावत को सूचना मिली थी कि जालिम सिंह दो प्लास्टिक के कट्टों में हथियारों से संबंधित सामान लेकर बरेली–सीतापुर हाईवे से उतरकर गौशाला की ओर जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को धर-दबोचा।

भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जालिम सिंह की निशानदेही पर छिपाकर रखे गए हथियार और निर्माण सामग्री बरामद की। इनमें बने और अधबने देसी कट्टे, पाइप, स्प्रिंग, हथौड़े, ड्रिल मशीन और कारतूस शामिल हैं।

गांव के ‘मास्टर’ से सीखा था हथियार बनाना
पूछताछ में जालिम सिंह ने बताया कि उसने यह काम अपने ही गांव के रहने वाले मलखान सिंह से सीखा था। मलखान सिंह की मौत के बाद उसने खुद यह धंधा संभाल लिया और अब तक कई जिलों में अवैध हथियारों की डिलिवरी कर चुका था।

चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कामयाबी
एसपी द्विवेदी ने कहा कि पंचायत चुनावों से पहले इस नेटवर्क का खुलासा बड़ी उपलब्धि है। पुलिस टीम की सतर्कता से संभावित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा है। इस सफलता पर अभियान में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static