बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, जल्द होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 08:00 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।       

बिकरू कांड में खजांची जय बाजपेई को अभी तक अदालत से राहत मिलने की आस के बीच उसके ऊपर जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित करने की भी कार्रवाई कर दी है। कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले की एंटी भूमाफिया टॉस्क फोर्स ने तीन नये भूमाफियाओं को चिहिन्त किया है। इनमें बिकरू कांड में संलिप्त जय बाजपेई भी शामिल है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी प्रचलित है।       

रिपोर्ट के मुताबिक, जय बाजपेई द्वारा रेलवे की जगहों पर कब्जा कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में उन्हें भूमाफिया घोषित किया गया है। इनमें भूमाफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। वहीं, सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static