VIDEO: ​नोएडा सोसायटी की लिफ्ट में छलके जाम, CCTV में कैद हुई शराबियों की तस्वीर

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 06:23 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा:  जिले की बहुमंजिला सोसाइटी में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला... दरअसल कुछ रईसजादे सोसायटी की लिफ्ट में सिगरेट का धुआं और शराब के पैक उड़ाते हुए नजर आए...यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है... वहीं वीडियो वायरल वीडियो पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लिफ्ट में महफिल जमाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है...बाकी अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दरअसल ग्रेनो वेस्ट स्टेलर ​​जीवन सोसाइटी के लिफ्ट में देर रात कुछ लोग लिफ्ट में ही महफिल जमाने लगे...लिफ्ट के अंदर शराब की बोतल के साथ कुछ लोग पैक बनाए और लिफ्ट में ही सिगरेट पीते हुए लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी यह हरकतें कैद हो गई...सीसीटीवी फुटेज को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई...जिसके बाद बिसरख कोतवाली पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए एक युवक अंकुश जो कि सिगरेट के छल्ले बनाकर सीसीटीवी कैमरे पर उड़ता दिखाई दे रहा है...पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है...बाकी लेबल जमाने वाले लड़कों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static