जौनपुर में ट्रेन को देख ट्रैक पर लेट गई महिला: ऊपर से गुजर गई बेगमपुरा एक्सप्रेस, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 12:24 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जाफराबाद उतरेटिया रेल खंड पर बक्शा स्टेशन के समीप शुक्रवार को बन्द रेलवे क्रासिंग से गुजर रही महिला को देख कर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और महिला बाल-बाल बच गयी।

दरअPunjabKesariसल, गेट से निकलने के दौरान पति के साथ जा रही महिला अचानक ट्रेन को देख पटरी पर लेट गयी जब तक पति कुछ समझ पाता, ट्रेन चालक ने समय रहतें इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक लिया। पति के साथ एक अन्य युवक ने घायल महिला को पटरी से निकाल अस्पताल ले गए।

स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पश्चिमी गेट पर गाड़ी संख्या 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस को 25 से 30 के स्पीड में वाराणसी की तरफ जा रही थी। ट्रेन आते देख करीब 30 वर्षीय महिला अचानक आकर ट्रैक पर लेट गई। जिससे वह घायल हो गई। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोक दिया। जिससे महिला बाल-बाल बच गयी। थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी घायल महिला प्रीति अपने पति अखिलेश के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थी। घटना का कारण पता नही चल सका। पति व एक अन्य युवक घायल महिला को अस्पताल ले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static