Bareilly News: ब्लॉसम स्पेंसर की मौत के बाद अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए भाई-भाभी, हत्या का आरोप... 6 पर FIR

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:02 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसका शव अस्पताल में छोड़कर भाई और भाभी फरार हो गए। घटना को लेकर मृतका की बहन ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा। सीएम कार्यालय के निर्देश के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?
घटना बारादरी थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क की है। यहां रहने वाली ब्रोनिका स्पेंसर ने आरोप लगाया कि उनकी बहन ब्लॉसम स्पेंसर अपने भाई बेंजामिन स्पेंसर के घर इलाज के नाम पर रह रही थी, लेकिन वहां उस पर अत्याचार होते थे। आरोप है कि ब्लॉसम पर बेंजामिन, उसकी पत्नी सुनैना, बेटा ब्लेसन, सुनैना के पिता गफ्फार मसीह और अन्य रिश्तेदार मिलकर शारीरिक हिंसा करते थे।

मृत अवस्था में पहुंचाई गई अस्पताल
10 अगस्त को ब्लॉसम की तबीयत बिगड़ने पर सुनैना उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सुनैना और बेंजामिन अस्पताल में शव छोड़कर मौके से फरार हो गए। बाद में ब्रोनिका को जब सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचीं और पोस्टमॉर्टम की मांग की। रिपोर्ट में ब्लॉसम के शरीर पर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका गहराई।

सीएम को भेजी शिकायत, दर्ज हुई FIR
ब्रोनिका ने अपने पति लोकेश कुमार के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी। सीएम कार्यालय से आदेश मिलने के बाद बारादरी पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

नामजद आरोपी हैं:

  • बेंजामिन स्पेंसर (भाई)
  • सुनैना (भाभी)
  • ब्लेसन स्पेंसर (भतीजा)
  • गफ्फार मसीह (सुनैना के पिता)
  • विजिट स्पेंसर (बहन)
  • विकास यादव (बहनोई)


पहले से चल रहा था पारिवारिक विवाद
जानकारी के मुताबिक, स्पेंसर परिवार में पहले से मुकदमेबाजी चल रही थी। वर्ष 2024 में सुनैना ने ब्रोनिका और उसके पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया था। अब ब्रोनिका ने हत्या का गंभीर आरोप लगाकर मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

पुलिस बोली - पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ होगा सच
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य साक्ष्य से यह तय होगा कि ब्लॉसम की मौत स्वाभाविक थी या हत्या। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static