बहराइच में आदमखोर का आतंक: घर में सो रही मासूम को मुंह में दबाकर ले गया भेड़िया, एक हाथ खाकर छोड़ा; बच्ची की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:01 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर जानवर के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार दोपहर कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली गांव में 3 साल की बच्ची सो रही थी, तभी अज्ञात आदमखोर ने उसे मुंह में दबाकर उठा लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिवार वाले लाठी-डंडे लेकर उसका पीछा करने लगे। लगभग 500 मीटर दूर आदमखोर ने बच्ची का एक हाथ पूरी तरह चबा दिया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गया। घायल बच्ची को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहराइच में आदमखोर का कहर, दिन में भी हमला करने लगे जानवर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हमला बहराइच के कैसरगंज इलाके में पिछले पंद्रह दिनों से जारी है। पहले ये जानवर ज्यादातर रात के समय इंसानी बस्तियों में घुसकर बच्चों पर हमला करते थे, लेकिन अब दिन के वक्त भी वे मासूमों को निशाना बना रहे हैं।

गांव के बच्चे खतरे में, वन विभाग रहा नाकाम
बहराइच में पिछले दिनों भी कई बच्चों की जानवर के हमले में मौत हो चुकी है। 9 सितंबर को 4 साल की ज्योति की मौत हुई थी, वहीं अब तक कुल 4 मासूम इस जानवर के हमले में मारे जा चुके हैं। वन विभाग ने कई टीमें बनाकर जानवर की तलाश और पकड़ने का दावा किया है, लेकिन अभी तक वह नाकाम रहा है।

आदमखोर बदल रहा है हमला करने का तरीका
जानवर पहले रात को हमला करता था, लेकिन पिछले तीन दिनों से दिन में भी मासूम बच्चों को निशाना बना रहा है। 20 सितंबर को दिन के साढ़े 10 बजे भी एक 3 वर्षीय बच्चा अंकुर आदमखोर के चंगुल में फंस गया था, जिसकी अभी तक लाश नहीं मिली है। 21 सितंबर को भी एक 3 वर्षीय बच्चा जो, जो कि घर में लेटा था पर हमला हुआ, उसे जानवर मुंह में दबाकर ले गया, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से वह घायल हालत में छोड़ कर भाग गया।

ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल
इस खौफनाक स्थिति से इलाके के लोग बहुत परेशान हैं। वे वन विभाग से तेजी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा हो सके। मासूमों की मौत और लगातार हो रहे हमलों से गांव में दहशत फैल गई है।

पिता का दर्दनाक बयान
घटना के बाद बच्ची के पिता बाबू लाल ने बताया कि वह मजदूरी करता है और घर पर नहीं था। उन्होंने बताया कि जानवर का मुंह बड़ा था और वे कुछ नहीं कर सके। अब वह अपने परिवार की हालत देखकर बहुत दुखी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static