झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 06:39 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर चार पर रविवार को शार्ट सर्किट के कारण आग लगी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 04/05 पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे इलेक्ट्रिकल जंक्शन बॉक्स में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और स्टेशनकर्मियों के बीच भगदड़ मच गयी।

प्लेटफार्म पर आग की सूचना आनन फानन में आला अधिकारियों को दी गयी। स्टेशनकर्मियों ने लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले ने बताया कि फुटओवर ब्रिज के नीचे प्लेटफार्म नंबर चार और पांच को जाने वाली इलेक्ट्रिक सप्लाई के लिए बने इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

बॉक्स पर लोड ज्यादा होने के कारण आग तेजी से बढी लेकिन स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने इस पर समय रहते काबू पर लिया।  गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस वक्त प्लेटफार्म पर कोई यात्री गाड़ी नहीं थी। इस कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static