दंपत्ति विवाद के बीच आया चर्चित PCS अधिकारी का नाम, पीड़िता का आरोप- ज्योति मौर्य कहने के बाद की मारपीट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 05:19 PM (IST)

अयोध्या: चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्या का मामला किसी से छिपा नहीं है। अब ज्योति मौर्या का नाम अन्य दंपत्ति विवाद में उदाहरण के तौर पर पेश किया जाने लगा है। एसा ही एक मामला प्रदेश के अयोध्या से सामने आया है। जहां पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में पति ने पत्नी को ज्योति मौर्या होने का इल्जाम लगाया। यही नहीं उसके साथ मारपीट के बाद अभद्रता भी की गई। युवती ने अपने जेठ और पति समेत अन्य के खिलाफ अभद्रता, धमकी तथा मित्र के साथ मारपीट और खुद को ज्योति मौर्या कहे जाने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

PunjabKesari
 

गाली-गलौज की और उसको ज्योति मौर्य कहा
मूल रूप से जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित बरईपारा निवासी युवती निशा प्रजापति पुत्री आसाराम का कहना है कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के उसुरू में रहकर पढ़ाई कर रही है। शाम 7:00 बजे अपने कमरे से चाय पीने के लिए गुरु नानक स्कूल के निकट धर्म कांटा के पास पहुंची तो वहां लाइब्रेरी में साथ पढ़ाई करने वाला राहुल मिल गया। इसी बीच रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी गांव निवासी उसके जेठ प्रेम कुमार प्रजापति पति अनु कुमार अपने साथ 5 लोगों को लेकर पहुंचे और उससे अभद्रता शुरू कर दी। गाली-गलौज की और उसको ज्योति मौर्य कहा। इतना ही नहीं मित्र राहुल को मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग दौड़े तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। हमलावरों में एक मोनू भी था जो यहीं एक अस्पताल में काम करता है और बाकी लोग एक पैथोलॉजी लैब से जुड़े थे।

PunjabKesari

पति और जेठ समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट, धमकी, गाली-गलौज और अश्लीलता की धारा में केस पंजीकृत किया है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता युवती का अपने पति से विवाद चल रहा है और विदाई का वाद पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static