संगीत सोम और सुरेशा राणा जैसे लोगों को चुनाव क्षेत्रों में जाने से रोका जाए: रालोद

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 10:32 AM (IST)

लखनऊः राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने यूपी के कैराना-नूरपुर उपचुनाव में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए बिजनौर और मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के प्रशासन से मांग की है कि संगीत सोम और सुरेशा राणा जैसे लोगों को चुनाव क्षेत्रों में जाने से रोका जाए। पार्टी का कहना है कि ये नाम मुजफ्फरनगर दंगों के हीरो के रूप में जाने जाते हैं।

रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने कहा कि धीरे-धीरे करके राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने अथक प्रयासों से हिंदू-मुस्लिम एकता कायम की है। प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब को तार-तार करने वाली भाजपा से कैराना और नूरपुर को दूर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की जनता ने निश्चय कर लिया है कि किसान विरोधी केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मतदान कर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static