कलयुगी मां की करतूत, बच्ची को पैदा करके रोडवेज बस में छोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 05:38 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के रोडवेज बस में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बस स्टॉप पर बच्ची को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
जानकारी मुताबिक रोडवेज बस नंबर 6874 जब यूपी क्षेत्र के फर्रूखाबाद डिपो पहुंची तभी परिचालक विपम कुमार ने बस के अंदर पीछे की तरफ की सीटो पर कई बंदरों को एकत्र देखा। विपम बस की पिछली सीट 3 सीटर के पास पहुंचा तो उसने देखा कि बंदर सीट के नीचे काली बनियान में छिपाए गए सामान को खोल रहे हैं। जिसके बाद विपम ने बनियान के अंदर नवजात बच्ची के शव को देखा। बच्ची की नाभि में नारा भी लगा था। तत्पश्चात थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम सीगनपुर निवासी विपम कुमार ने 112 नम्बर को सूचना दी। पीआरबी के अलावा मौके पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी पहुंचे।
PunjabKesari
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की जिसमे परिचालक विपम ने बताया कि- मैं बस को दिल्ली से दो बजे लेकर फर्रुखाबाद के लिए निकला था। दिल्ली से आने वाले 24 यात्री एटा में उतर गए थे। जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही थे। कुछ सवारियां वहां से बैठकर फर्रुखाबाद आई थी। अनुमान है कि दिल्ली से आने वाले ही किसी यात्री ने सीट के नीचे नवजात बच्ची के शव को छिपाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static