कलयुगी बेटा बना हत्यारा: धारदार हथियार से पिता का गला रेत कर दी हत्या

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 05:52 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मामूली बात पर हुए विवाद के चलते एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली के दीपपुरा मोहल्ले में बाल्मीकि बस्ती निवासी चनद्रभान और उसके बेटे रितिक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात बढ़ने पर रितिक ने सिलबट्टे से 55 वर्षीय पिता चन्द्रभान के सिर पर प्रहार कर दिया और बाद में तेज धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी कल मिली थी।       

सिंह ने बताया कि घायल चन्द्रभान को जिला चिकित्सालय ले गये जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static