कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्तियों की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 01:19 PM (IST)

Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।

PunjabKesari

तेज रफ्तार का कहर
इस मामले में जानकारी देते हुए ठठिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम सिसइयन पुरवा निवासी गोरेलाल (58), प्यारेलाल (53), शंकर (35) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भदौसी की ओर जा रहे थे। तभी भदौसी चौराहे पर ठठिया से मकनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। सिंह ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता और 2 बेटों को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत
- VIDEO: फिर छलका Azam Khan का दर्द, बोले- जब मैं Minister और पत्नी Professor थी तब हमने शराब की दुकान का गल्ला लूटा था


फरार कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
SHO ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। जहां चिकित्सकों ने गोरेलाल और प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल शंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के बाद फरार कार चालक की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static