'साहब! मैंने गला दबाकर मार डाला'...पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 01:21 PM (IST)

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद शिवराजपुर थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पहले तो पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उसने बार-बार हत्या की बात दोहराई तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिर उसके घर जाकर मामले की जांच की तो बात सच साबित हुई।
PunjabKesari
मामला जिले के बिल्हौर में शिवराजपुर कस्बे के जवाहर नगर का है। जहां एक निवासी एक दंपती में रविवार देर रात को विवाद हो गया। छोटी सी बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति ने खुद शिवराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोपी पति की बात सुन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और फिर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। घर के अंदर कादिर की पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बर्राजपुर कस्बे के निवासी रामनाथ दीक्षित के मकान में शिक्षक कादिर और उसकी पत्नी फरजाना (35) के किराए पर रहते हैं। रविवार की रात लगभग 11 बजे कादिर ने थाने आकर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद वह गश खाकर गिर पड़ा। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां फरजाना का शव कमरे में जमीन पर पड़ा था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी कादिर की मानसिक हालत बिगड़ने से वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।ॉ

ये भी पढ़ें.....
'भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ', अखिलेश यादव बोले- युवाओं की एकजुट शक्ति से हार जाएगी BJP

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की पराजय और अध्यक्ष पद पर दलित प्रत्याशी चुने जाने को PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की सामूहिक जीत करार दिया है। अखिलेश यादन ने युवाओं को लोकसभा चुनाव में सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ईवीएम पर नजर रखें और ‘‘जीत का सुबूत दिए जाने तक आराम न करें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static