कानपुर: जिला अदालत में बम की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 07:20 PM (IST)

कानपुर: जिला एवं सत्र अदालत में मंगलवार को बम होने की धमकी के बाद पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राजकुमार ने बताया कि जिला न्यायाधीश को मंगलवार को एक पत्र मिला जिसमें अदालत परिसर में बम धमाकों की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पत्र भेजने वाले ने अपनी पहचान न्यायिक प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार से पीड़ित व्यक्ति के रूप में की और अपने को अखिल भारतीय निषाद मंच का सदस्य बताया। पत्र में उसने दावा किया कि उसने अदालत परिसर में न्यायाधीशों को मारने के लिए बम लगाए हैं।

एसपी (पूर्वी) ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जिला न्यायाधीश ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद अदालत परिसर की डॉग स्क्वायड और सुरक्षा बलों की मदद से सघन तलाशी ली गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। उन्होंने कहा कि अदालत परिसर में आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static