कौशाम्बी: सड़क हादसे पर हर्षवर्धन ने जताया दुख,परिजनों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 02:27 PM (IST)

यूपी डेस्क / नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

डॉ हर्षवर्धन ने आज ट्वीट करके हादसे पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए कहा,् कौशांबी में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दु:खद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को चिरशांति प्रदान करने की कामना करता हूं। गौरतलब है कि मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में रेत से लदे ट्रक के एक कार पर पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static