गजब का इश्क! प्रेमी के कहने पर लिंग परिवर्तन करा राहुल से 'रागि‍नी' बना शख्स, अब प्रेमी ने शादी से किया इनकार

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 12:33 PM (IST)

Kaushambi News (करन सिंह): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दो युवकों के प्रेम का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक के प्रेम में दीवाने साथी ने उसके साथ दांपत्य जीवन व्यतीत करने के लिए अपना लिंग परिवर्तन कराकर राहुल से रागिनी बन गया। लेकिन इसके बाद प्रेमी ने शादी करने से इनकार दिया। वहीं, अब पीड़ित इस मामले की शिकायत पुलिस से की और प्रेमी पर कुकर्म का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू दी है।

PunjabKesari

शादी का झांसा देकर कराया लिंग परिवर्तन
बता दें कि मामला कौशांबी थाना क्षेत्र का है। जहां के निवासी राहुल एक नर्तकी है। वह नौटंकी समेत अन्य कार्यक्रमों में नाचने गाने का काम करता है। राहुल का कहना है कि वर्ष 2016 में वह करारी क्षेत्र में एक कार्यक्रम में डांस करने गया था। जहां उसकी मुलाकात कौशांबी क्षेत्र के ही एक युवक से हो गई। युवक ने राहुल से बातों ही बातों में दोस्ती कर ली थी। दोनों एक-दूसरे के घर आने-जाने के अलावा एक साथ संबंध भी बनाने लगे। संबंध इतने प्रगाढ़ हुए कि वह एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इसी के चलते प्रेमी राहुल को रागिनी कहकर पुकारने लगा। युवक ने राहुल से कहा कि वह उसके साथ शादी कर दांपत्य जीवन व्यतीत करना चाहता है। लड़का होने के नाते राहुल ने उसे समझाया और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। इस पर प्रेमी ने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी किए जाने की बात बताई। राहुल भी उससे इतना प्यार करने लगा था कि वह भी सर्जरी के लिए तैयार हो गया।

PunjabKesari

लिंग परिवर्तन कराकर मुकरा प्रेमी
राहुल का कहना है कि 2 माह पहले प्रेमी ने उसका सर्जरी के जरिए लिंग परिवर्तन करा दिया। इसके बाद प्रेमी उसे अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। वहीं, जब किसी तरह अस्पताल से घर लौटे राहुल बने रागिनी ने प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने मिलने से इनकार कर दिया। अब युवक के परिवार वाले भी राहुल को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, इस संबंध में कौशांबी के प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static