एक क्लिक, एक सजा… और सीधा अस्पताल! क्लास में 7वीं की छात्रा के साथ जो हुआ, वो हर किसी को झकझोर देगा
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:06 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील के भरसवा गांव के आश्रम पद्धति विद्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सातवीं कक्षा की छात्रा अनुराधा ऑनलाइन क्लास के दौरान गलती से यूट्यूब खोल बैठी। इस पर उसकी शिक्षिका मीना कुमारी ने उसे सजा देने के लिए क्लास खत्म होने तक कान पकड़ाकर उठक-बैठक कराई। अनुराधा पहले से बीमार थी और इस सजा के कारण उसकी तबियत और बिगड़ गई। रात करीब 10 बजे उसकी हालत खराब होने पर उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परिवार और समाज की नाराजगी, शिकायत पर शुरू हुई जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराधा के पिता चन्द्रमा प्रसाद ने इस घटना को लेकर समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि बच्चों को इस तरह की सजा देना सही नहीं है और इससे उनकी सेहत को नुकसान पहुंचता है। परिजन और गांव के लोग इस घटना से काफी नाराज हैं और स्कूल प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।वहीं समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शारीरिक सजा पर उठे सवाल, प्रशासन उठाएगा कड़ा कदम
यह घटना ऑनलाइन क्लास के दौरान सजा और अनुशासन के तरीकों पर कई सवाल खड़े कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि शारीरिक सजा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए हानिकारक होती है। प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियम बनाए जाने पर विचार कर रहा है।