LIVE वीडियो बनाते-बनाते गंवाई जान! युवक ने कोबरा से किया ''खतरनाक खेल'', 2 बार डसा... और फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:03 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में एक 24 वर्षीय युवक टिंकू उर्फ भुसुंडी की सांप के काटने से मौत हो गई। टिंकू पड़ोसी के घर निकले कोबरा को पकड़ने गया था। उसने बिना किसी सुरक्षा के सांप को पकड़ा और वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठा।

बिना सुरक्षा साधनों के पकड़ लिया कोबरा
मिली जानकारी के मुताबिक, मोरना गांव में रहने वाले मंगल के घर शनिवार शाम करीब 7 बजे एक कोबरा सांप निकल आया। मंगल ने पास में ही रहने वाले टिंकू को बुलाया, जो मजदूरी करता था और पहले भी गांव में 2-3 बार सांप पकड़ चुका था। हालांकि वह कोई प्रशिक्षित स्नेक कैचर नहीं था। टिंकू ने बिना किसी उपकरण या सुरक्षा के करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद कोबरा को पकड़ लिया। लेकिन यहीं से उसकी लापरवाही शुरू हुई।

वीडियो बनाने और स्टंट दिखाने में गंवा दी जान
सांप को पकड़ने के बाद टिंकू ने उसे बोरी में बंद करने के बजाय उसे हवा में घुमाना और गले में डालना शुरू कर दिया। वह करतब दिखा रहा था और किसी ने इसका वीडियो भी बनाया। करीब 15 मिनट तक स्टंट करने के दौरान कोबरा ने पहले टिंकू के गले और फिर उसके हाथ पर डस लिया। चश्मदीदों के मुताबिक, टिंकू शायद नशे में था इसलिए उसे यह भी पता नहीं चला कि वह डस लिया गया है।

घर पहुंचा, तबीयत बिगड़ी और चली गई जान
सांप को दूर छोड़ने के बाद टिंकू रात करीब 9 बजे अपने घर लौटा। उसने खाना खाया और सोने चला गया। रात 11 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। शरीर नीला पड़ने लगा और सांसें तेज चलने लगीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मंगल भी आ गए। तब पता चला कि सांप ने टिंकू को काटा था। तुरंत उसे मोरना के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता बोले - रोका था, फिर भी गया
टिंकू के पिता शादीराम ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी करके घर आया ही था कि उसे सांप निकलने की खबर मिली। उन्होंने उसे वहां जाने से मना किया था, लेकिन टिंकू नहीं माना।

डॉक्टरों की चेतावनी
डॉक्टरों के मुताबिक, कोबरा के काटने पर अगर 30 मिनट के भीतर एंटी-वेनम इंजेक्शन दे दिया जाए तो जान बच सकती है। लेकिन टिंकू को यह नहीं पता चला कि वह डसा गया है, इसलिए इलाज में देर हो गई और उसकी जान नहीं बच सकी।

वन विभाग ने पकड़ा सांप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। भोपा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने घटना की पुष्टि की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static