गाड़ी से कचरा फेंकने वाले दे जरा ध्यान; अब सीधे घर पहुंचेगा चालान, यूपी में इस शहर के लिए लागू हुआ नया नियम
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 04:03 PM (IST)

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश में वाहन से कचरा फेंकने वाले जरा इस खबर पर ध्यान दें। अब अगर आप अपनी कार या बाइक से सड़क पर कचरा फेंकते हैं, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही आपका चालान काट दिया जाएगा और चालान सीधा आपके घर पहुंचाया जाएगा। जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर फोटो के साथ भेजी जाएगी।
इस शहर में लागू हुआ नियम
यूपी के बरेली जिले में ये नया नियम लागू हुआ है। दरअसल, नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक सख्त नियम लागू करने का फैसला किया है। यह नया नियम 'सिटीज 2.0' योजना के तहत लाया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार से ₹86 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। अब तक सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी ही इस तरह का चालान करते थे, लेकिन अब इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से हाई-टेक कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर 13 मीटर की ऊंचाई पर कैमरे लगाए गए हैं, जो हर वाहन की हरकत पर नजर रखेंगे। अगर किसी गाड़ी से कचरा फेंका गया, तो कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो जाएगी और वाहन नंबर ट्रेस करके चालान सीधे वाहन मालिक के नाम पर भेजा जाएगा।
वाहन मालिक के नाम पर ही कटेगा चालान
इस नई व्यवस्था के तहत, चालान वाहन मालिक के नाम पर ही कटेगा। इसका मतलब है कि अगर आपकी गाड़ी कोई और चला रहा है और वह कचरा फेंकता है, तो भी चालान की जिम्मेदारी आपकी ही होगी। इसलिए, नगर निगम ने वाहन मालिकों को सलाह दी है कि वे अपने ड्राइवरों या किसी भी परिचित को इस नए नियम के बारे में पहले से सूचित कर दें। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य लोगों की आदतों में बदलाव लाना और उन्हें सड़क पर गंदगी फैलाने से रोकना है।
जल्द लागू होगा नियम
नगर निगम ने बरेली के सभी 80 वार्डों को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है। नगर आयुक्त संजीव कुमार के अनुसार, इस नई तकनीक से सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी की शिकायतों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि केवल सफाई कर्मचारियों के भरोसे शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता, जब तक नागरिक खुद जिम्मेदारी नहीं लेते। इस पहल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। यह कदम बरेली को स्वच्छ बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।