मेधावी छात्रा मोहिंनी को बनाया गया 1 दिन का एसडीएम, शालिनी बनीं तहसीलदार, अधिकारियों ने छात्राओं का किया उत्साहवर्धन

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:21 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): जनपद के सरीला तहसील में मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को तहसील सरीला में जीआईसी की कक्षा 12 की छात्रा मोहनी को एक दिन का एसडीएम बनाया गया तथा कक्षा 12 की ही छात्रा शालिनी को एक दिन के लिए तहसीलदार बनाया गया। दोनों छात्राओं ने कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले लिपिक व संबंधित विभागों के कर्मचारियों से परिचय लिया और जनसुनवाई भी की। इस मौके एसडीएम बलराम गुप्ता भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

एसडीएम बनी मोहनी ने लिपिक को कार्रवाई का दिया निर्देश
एक दिन के लिए एसडीएम व तहसीलदार बनीं दोनों छात्राओं ने जनसुनवाई के दौरान जमखुरी गांव से पहुंचे एक किसान ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति द्वारा भूमि विक्रय हेतु स्वीकृति का आवेदन दिया जिसे एक दिन की एसडीएम मोहनी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित लिपिक को कार्रवाई का निर्देश देकर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

तहसीलदार बनीं शालिनी ने सुनी शिकायतें फिर किए निस्तारण
एक दिन की तहसीलदार शालिनी ने भी शिकायतें सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन संबंधी बैठक की भी अध्यक्षता की,इस दौरान एसडीएम बलराम गुप्ता ने छात्राओं को कार्यालयी कामकाज, फाइल निस्तारण और प्रशासनिक प्रक्रिया की जानकारी दी।  छात्रा मोहनी ने बताया कि एक दिन का एसडीएम बनकर उन्हें बेहद अच्छा अनुभव हुआ भविष्य में वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। छात्रा शालिनी ने भी कहा कि तहसीलदार की भूमिका निभाकर उन्हें समझ आया कि जन समस्याओं का समाधान कैसे किया जाता है। इस मौके पर एसडीएम बलराम गुप्ता के अलावा तहसीलदार राम मोहन कुशवाहा व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static