Kaushambi Road Accident: गड्ढे में फंसकर ट्रक में घुसी कार...एक की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 04:57 PM (IST)

Kaushambi Road Accident: उत्तर प्रदेश में जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को टेवा चौराहे के पास अनियंत्रित कार खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। इस दुर्घटना में कार सवार युवती की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari

चित्रकूट घूम कर लौट रहे थे प्रयागराज
पुलिस सूत्रों के अनुसार, झारखंड के झरिया धनबाद निवासी पूनम देवी (22) पुत्री राम विलास प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित एक होटल में नौकरी करती है। पूनम अपनी सहेली ममता (20), सनी (35) और संजीव (32) के साथ चित्रकूट घूमने कार से गई थी। चित्रकूट घूमने के बाद कार सवार शनिवार की रात्रि वापस प्रयागराज लौट रहे थे। जैसे ही कार सवार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा चौराहे के पास पहुंची तो सड़क पर गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकले और घटना कि सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
OP राजभर ने SP पर कसा तंज, कहा- किसी के साथ टिक नहीं सकता सपा का गठबंधन


हादसे में पूनम की गई जान
सूचना पाकर मौके पर पहुंची टेवा पुलिस ने कार सवार यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तब तक पूनम की मृत्यु हो चुकी थी। हादसे में ममता, सनी ,संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक पूनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतका के परिजनों को फोन के जरिए दे दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static