Mission 2024: अखिलेश के नारा ‘80 हराओ बीजेपी हटाओ’ पर केशव मौर्य का पलटवार, कहा- ‘…विरासत में किस्मत नहीं मिल सकती’
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 03:40 PM (IST)

Mission 2024: समाजवादी पार्टी के नारा ‘80 हराओ बीजेपी हटाओ’ पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है। मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी से 2022 के चुनाव में ही 400 सीट जीतकर हमारी सरकार हटा रहे थे। 2014 से वह जीत रहे हैं जनता उनको हरा रही है। 2024 में जहां सपा बची है वहां भी कमल खिलेगा।
'विरासत में संपत्ति मिल सकती है, लेकिन किस्मत नहीं'
बता दें कि मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य चंदौली पहुंचे, जहां उन्होंने सपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश 2014 में कहें हम 60 से 70 सीट जीतेंगे, 4 पर ही सिमट गए, 2017 में कहा 300 पार करेंगे 47 पर सिमट गये। 2019 में सपा-बसपा-कांग्रेस और लोकदल गठबंधन करके मोदी जी को पीएम बनाने से रोकने का सपना देख रहे थे, वह सपना जनता जनार्दन ने चकनाचूर कर दिया। 2022 में 400 सीट जीत रहे थे और आज कहां पर खड़े हैं, अहंकार भगवान का भोजन है। अखिलेश यादव जी अहंकार से भरे हुए हैं, मैं बार-बार कहता हूं उनको विरासत में सीएम की कुर्सी मिली, विरासत में समाजवादी पार्टी की अध्यक्षी मिली, विरासत में मुलायम सिंह यादव की संपत्ति मिल सकती है, लेकिन किस्मत नहीं मिल सकती।
वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा सीएम योगी का विदेशी मेहमान से हाथ मिलाने की फोटो वायरल वाले सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस प्रकार की घटिया हरकत समाजवादी पार्टी या कांग्रेस की मानसिकता से जो ग्रस्त लोग हैं वही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 21 जून विश्व योग दिवस है। इस अवसर पर पत्रकार मित्र केवल कवर ही न करें योग भी करें। मिर्जापुर में सीएम योगी को अपशब्द कहने वाले बोलेरो चालक को रोकने पर एक व्यक्ति को कुचलकर मारने के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना बहुत दुखद दुर्भाग्यपूर्ण है, दोषी के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।