केशव मौर्य का अखिलेश पर पलटवार, कहा- हार का अहसास होते ही EVM का दुखड़ा रोना शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 02:17 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM में गड़बड़ी होने की बात कही। जिसपर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए ईवीएम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। बीजेपी को मिल रहे अपार जनसमर्थन व सपा-बसपा की बौखलाहट से निश्चित हो गया है कि सभी 10 सीटों पर हमारी पार्टी जीतेगी। इसीलिए हमारे विरोधी इसबार फिर से ईवीएम का दुखड़ा रोना शुरूकर दिया है।

बता दें कि अखिलेश ने कहा था कि पूरे देश में EVM में गड़बड़ी हो रही है। जिसके चलते वोट बीजेपी को जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान। डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350+ प्रतिस्थापित किया जा रहा है। यह एक मतदान अभ्यास के लिए आपराधिक लापरवाही है जिसकी लागत 50,000 करोड़ रुपये है। क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static