Kids Vaccination: यूपी में आज से 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 10:56 AM (IST)

लखनऊ: यूपी में बुधवार से 12 से 14 साल आयु वर्ग के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल से किया। 16 मार्च से लोकबंधु अस्पताल, केजीएमयू, बलरामपुर अस्पताल पीजीआई और लोहिया संस्थान में भी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लगभग 1 लाख 94 हज़ार 424 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि बच्चों को ‘कार्बीवैक्स वैक्सीन’ की 0.5 ML डोज़ दी जाएगी।
बता दें कि बच्चों को कुल 2 डोज़ दिए जाएंगे। पहले डोज़ के 4 हफ्ते बाद दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। बुधवार से ही 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को भी प्रिकॉशन डोज़ दिया जाएगा। जिन व्यक्तियों को टीका लगाए हुए 9 महीने हो गए हैं, वे अपने नजदीकी अस्पताल में प्रिकॉशन डोज़ ले सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
