Loksabha Election 2024: जानिए कैराना लोकसभा सीट का इतिहास, क्या है जातिगत और चुनावी आंकडे़?

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 04:33 PM (IST)

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक कैराना लोकसभा सीट है। यह सीट साल 1962 में अस्तित्व में आई और पहले ही चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया। इस जीत को इसलिए भी बड़ी जीत के रूप में देखा जाता है क्योंकि उस वक्त पूरे देश में कांग्रेस की तूती बोलती थी।
PunjabKesari
हालांकि उसके बाद इस सीट पर किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा। पिछले चुनाव में मोदी लहर में इस सीट पर बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने सपा सांसद तबस्सुम हसन को हराकर जीत का परचम लहराया।  आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें नकुड़, गंगोह, कैराना, थाना भवन और शामली शामिल हैं। 
PunjabKesari

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो कैराना लोकसभा की 5 विधानसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी, 2 पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है।

कैराना लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या
PunjabKesari
कैराना लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 19 हजार 11 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 19 हजार 918, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 98 हजार 682 और ट्रांस जेंडर के कुल 97 मतदाता शामिल हैं।

एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर डालें तो साल 2019 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर RLD की तबस्सुम हसन ने 4 लाख 81 हजार 182 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह 4 लाख 36 हजार 564 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रही थीं जबकि निर्दलीय रविंद्र कुमार को 3 हजार 553 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे
PunjabKesari
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के हुकुम सिंह ने 5 लाख 65 हजार 909 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन 3 लाख 29 हजार 81 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि बीएसपी के कंवर हसन को 1 लाख 60 हजार 414 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे

PunjabKesari

साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो बीएसपी की चौधरी तबस्सुम हसन ने 2 लाख 83 हजार 259 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। तो वहीं बीजेपी के हुकुम सिंह 2 लाख 60 हजार 796 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि समाजवादी पार्टी के शाजान मसूद को 1 लाख 24 हजार 802 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

कैराना लोकसभा उत्तर प्रदेश की सीट नंबर- दो है। ये मुस्लिम और गुर्जर बहुल मानी जाती है, जबकि सैनी, दलित, जाट और कश्यप यहां निर्णायक भूमिका में हैं। इस सीट का अभी तक रिवाज हर बार नया सांसद चुनने का रहा है। कैराना सीट पर कांग्रेस, बीजेपी, सपा, राष्ट्रीय लोकदल व बीएसपी जीत दर्ज कर चुकी है। साल 2009 में बीएसपी, 2014 में बीजेपी, 2018 के उपचुनाव में आरएलडी व 2019 में बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है। देश में आम चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। इस बार कैराना सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रदीप चौधरी व सपा गठबंधन ने चौधरी इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीएसपी से धर्म सिंह सैनी के मैदान में उतरने की संभावना है। ऐसे में कैराना की सियासी तस्वीर त्रिकोणीय चुनाव की बनती दिख रही है। यूपी की इस सीट पर बीजेपी, सपा और बीएसपी के बीच मुकाबला होने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static