बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारों की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2016 - 04:11 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन कस्बे में बेटे के इलाज के लिए बैंक से पैसा निकालने गए एक मजदूर की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

बैंक में दिल का दौरा पड़ने से मजदूर की मौत
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भगौसा ग्राम निवासी श्रमिक उमाशंकर सेन्ट्रल बैंक की स्थानीय शाखा में पैसा निकालने गया था। इस बीच उसे दिल का दौरा पड़ा और उसने दम तोड़ दिया। श्रमिक की मृत्यु की सूचना पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण बैंक कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पहुंचकर समझा बुझा कर जाम खुलवाया।

घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उमाशंकर अपने इकलौते बेटे संजय के इलाज के लिए पिछले चार दिन से बैंक के चक्कर लगा रहा था पर भीड़ अधिक होने से उसे पैसे नहीं मिल पा रहे थे। जब वह लाइन में लगा था कि उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उपजिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक को शासन से अधिक से अधिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static