लल्लू ने योगी को खत लिख कर एमएसएमई की हालत पर चिंता जतायी

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:22 AM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की बदहाली का हवाला देते हुये अनियमितताओं को दूर करने की मांग की है। लल्लू ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे एक पत्र में कहा है कि सूबे में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की हालत बहुत खराब है। व्यापारी उद्योग धन्धों को चलाने के लिये जरूरी कोयला बाजार के दाम से अधिक मूल्य पर खरीदने पर मजबूर हैं। व्यापारियों को सही दाम पर कोयला न मिलने के कारण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को करीब 2000 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।        

उन्होने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय में कोयले के टेंडर में अनियमितताओं को तत्काल दूर किया जाए। उन्होने कहा कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों का कारोबार खत्म होने के कगार पर है। 16 हजार ईंट भट्ठे बंद होने के करीब हैं। लगभग 40 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन सरकार व्यापारियों के हितों को लेकर लगातार असंवेदनशील बनी हुई है। सरकार की असंवेदनशीलता के चलते लाखों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिये उनके साथ खड़ी है और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static