लखनवी तहजीब से रूबरू होकर विदा हुए 57 देशों के कानूनविद्, लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों को देख हुए मंत्रमुग्ध

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 09:38 PM (IST)

लखनऊ: ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तररष्ट्रीय सम्मेलन' में भाग लेने के बाद 57 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, न्यायमंत्री, मुख्य न्यायाधीशो, कानूनविदो व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने अपने-अपने देश रवाना होने से पूर्व लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन एवं गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया।       

लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत एवं एकता का पैगाम देती लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर को देखकर विश्व भर से पधारे न्यायविद् मंत्रमुग्ध हो गये। न्यायविदों, कानूनविदो व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने पाँच दिवसीय सम्मेलन में विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य पर गहन चिंतन-मनन किया और संकल्प लिया कि एक नवीन विश्व व्यवस्था की स्थापना तक अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।       

स्वदेश रवानगी से पूर्व सभी विदेशी अतिथि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रेजीडेन्सी इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों को देखने गये। लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी मेहमानों ने कलात्मक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की एवं साथ ही विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static