लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन, कई स्थानों से हटाई गई  प्रचार-प्रसार सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 10:29 AM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन और इसका कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। प्रदेश में सुनिश्चित कराने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 20 लाख 86 हजार 614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 12 लाख 40 हजार 658 तथा निजी स्थानों से आठ लाख 45 हजार 956 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई।       

इसी प्रकार वाहनों के दुरूपयोग पर 98 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग पर 285 कार्यवाही की गई। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में चार एफआईआर दर्ज की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नाकरटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653 इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा 19 मार्च तक दो लाख 23 हजार 902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गए। इसके अलावा 271 लाइसेंस भी जब्त किये गये। तीन हजार 391 लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए तीन लाख 68 हजार 471 लोगों को पाबन्द किया गया। 

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 748 शस्त्र, 767 कारतूस, 04 किग्रा विस्फोटक व 62 बम बरामद किये गये। अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नाकरटिक्स विभाग एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा 19 मार्च तक लगभग 1314.81 लाख रूपये कैश जब्त किया गया। 19 मार्च को बदायूं में 130 लाख रूपये कीमत की 12 हजार ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। मिर्जापुर के विधानसभा मनिहारन से 49.07 लाख रूपये कीमत की 8410 ली0 शराब पकड़ी गयी। इसी प्रकार मैनपुरी की भोगांव विधानसभा से 79.50 लाख रूपये कीमत की 318000 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेन्सियों की कुल 732 टीमें निगरानी कार्य कर रहीं हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static