जालौन में बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 06:41 PM (IST)

जालौनः उत्तर प्रदेेश के जालौन जिले में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन उनको हुये नुकसान का आकलन करायेगा। जिलाधिकारी (डीएम) डॉक्टर मन्नान अख्तर ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को जिले में बारिश और ओले गिरने से तीन लाख हेक्टेयर में रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है।
PunjabKesari
जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के अनुसार किसानों ने गेहूं, मटर, चना, मसूर और तिलहन की बुवाई की थी। उन्होंने बताया कि कोंच तहसील के नदीगांव और रामपुरा सहित कई विकास खण्डों में ओले गिरे थे। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पता लगाया जायेगा कि किन किसानों ने फसल का बीमा कराया है और इसी के आधार पर उन्हें और बाकी किसानों को हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति की संस्तुति राज्य सरकार से की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static