5 साल से दोनों में चल रहा था प्रेम-प्रसंग, पकड़े जाने पर संगमेश्वर मंदिर में लिए फेरे

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 05:24 PM (IST)

हमीरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मेरापुर निवासी युवक ने वहीं की रहने वाली युवती से शनिवार को संगमेश्वर मंदिर में सात फेरे लिए। दोनों के बीच करीब पांच वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती के घर में पकड़े जाने के बाद युवक पर शादी का दबाव बनाने के बाद युवक के परिजनों की सहमति के बाद विवाह हुआ।

शनिवार को पीड़िता ने एसपी को बताया कि शहर के मेरापुर मुहाल निवासी अजीत पुत्र किशोरी उसी मुहाल की रहने वाली एक युवती करीब पांच वर्ष से एक दूसरे के संपर्क में थे। इस दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। युवक ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा और जल्द ही शादी कर लेने का वायदा किया। इसके बाद वह युवती के साथ पांच वर्ष तक मित्रता कर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

घर में पकड़े जाने के बाद युवती ने शादी की जिद करने लगी, लेकिन युवक ने  शादी करने से इनकार कर दिया। जिस पर युवती ने मुहल्ले वासियों से गुहार लगाई। जिसके बाद मुहल्ले वासियों ने युवक के परिजनों से वार्तालाप की। दोनों पक्ष की सहमति से शनिवार को मेरापुर स्थित संगमेश्वर मंदिर में दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static