लखनऊ: अपार्टमेंट के ऊपरी मंजिल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ: जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब इन्दिरानगर सेक्टर-सी स्थित प्राइम पैलेस की ऊपरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में सोमवार सुबह आग लग गई। लपटें उठते देख अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गईं ।

फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग पर आग पर काबू पाती तब तक फ्लैट में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि आग फैलते हुए अपार्टमेंट के दूसरे फ्लैटों तक नहीं पहुंची। वरना हादसा और बड़ा हो जाता।

SP गाजीपुर अमित राय ने बताया कि आग आलोक तिवारी के फ्लैट नम्बर-401 में लगी थी। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप लेते हुए फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने की आलोक परिवार समेत बाहर निकल आये। शोर मचने पर पड़ोसी मदद के लिये आ गए। इस बीच लपटें फैलते हुए एक ऑफिस तक पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

Recommended News

static